जशपुर जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस बदलाव के तहत 9 थाना प्रभारियों, 6 सब-इंस्पेक्टर (SI) और 7 सहायक उप-निरीक्षकों (ASI) का तबादला किया गया है।
पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई थानों और चौकियों के प्रभारियों को बदला गया है। इस कदम से जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह बदलाव प्रशासनिक सुचारूता और प्रभावी पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई नियुक्तियों से पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार होगा और जनता को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।
तबादला किए गए अधिकारियों की सूची:

पुलिस प्रशासन ने सभी नव-नियुक्त अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नए पदस्थानों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief