Explore

Search

October 31, 2025 3:22 am

गूगल मैप पर रिव्यू लिखने का झांसा देकर युवती से डेढ़ लाख की ठगी

बिलासपुर। गूगल मैप पर रिव्यू लिखने के बदले पैसे देने का लालच देकर एक युवती से डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने ऑनलाइन लिंक के जरिए युवती के खाते से कई बार में रकम ट्रांसफर कर ली। साइबर सेल की जांच के दौरान आरोपियों को मध्यप्रदेश पुलिस ने किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली प्रतिभा महंत ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2024 में उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। इसमें गूगल मैप पर रिव्यू लिखने के बदले पैसे मिलने की बात कही गई थी। युवती ने जब इस बारे में अधिक जानकारी ली तो ठगों ने उन्हें एक लिंक भेजा।
जैसे ही युवती ने लिंक को ओपन किया, उनके बैंक खाते से कई बार में कुल डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। जब खाते से पैसे कटने का मैसेज आया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

साइबर सेल की जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि जिन आरोपियों ने ठगी की है, उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस ने किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया है। इस जानकारी के बाद साइबर सेल ने बिलासपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क कर ठगों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

ऑनलाइन ठगी से बचने की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अनजान नंबरों से आए किसी भी लिंक को न खोलें और किसी भी वित्तीय लेन-देन से पहले पूरी तरह सतर्क रहें। यदि कोई संदिग्ध मैसेज या कॉल आता है, तो तुरंत साइबर सेल या पुलिस को सूचित करें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS