Explore

Search

March 14, 2025 10:38 pm

IAS Coaching

एसईसीएल का राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में सराहनीय योगदान

अब तक 48 निक्षय शिविरों में 2,389 लोगों की हुई जांच, जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान

बिलासपुर, 25 फरवरी 2025 – राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे 100 दिवसीय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एसईसीएल द्वारा मुख्यालय सहित विभिन्न संचालन क्षेत्रों में 48 निक्षय शिविरों का आयोजन कर 2,389 लोगों की मुफ्त टीबी जांच की गई है।

टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक पहल

एसईसीएल न केवल टीबी की जांच कर रहा है, बल्कि लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए भी कई कार्यक्रम चला रहा है। इन अभियानों के तहत—

• कार्यस्थलों पर कर्मचारियों को निक्षय शपथ दिलाई जा रही है।

• मंदिरों, गिरिजाघरों और अन्य धार्मिक स्थलों पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

• एसईसीएल कार्यालयों और खदानों के आसपास पोस्टर, बैनर और लघु फिल्मों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है।

• स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों को टीबी के बारे में शिक्षित किया जा रहा है।

टीबी मुक्त भारत की दिशा में मजबूत कदम

भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत चल रहे राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत यह अभियान टीबी के मामलों में कमी लाने, निदान और उपचार की क्षमताओं को बढ़ाने और टीबी से जुड़े सामाजिक-आर्थिक प्रभावों को कम करने पर केंद्रित है।

यह पहल 2018 के टीबी उन्मूलन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्रतिबिंबित करती है, जिसमें उन्होंने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का आह्वान किया था। एसईसीएल इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी से इस लक्ष्य को हासिल करने में योगदान दे रहा है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts