Explore

Search

January 20, 2026 8:36 am

जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़: सिम्स के डाक्टर पर दर्ज हुआ एफआईआर


बिलासपुर। सिम्स की जूनियर डाक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने डा टेंभूर्णिकर के खिलाफ बीएनएस की धारा 351,74,78 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने सिम्स के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


सिम्स के मेडिसिन विभाग में एमडी मेडिसिन द्वितीय वर्ष की छात्रा ने मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। एमडी मेडिसिन की द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करेन वाली जूनियर डॉ ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीते आठ महीने से मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज टेंभूर्णिकर उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। आपातकालीन ड्यूटी के दौरान उनसे मौखिक दुर्व्यवहार करने के अलावा उन्हें अनुचित तरीके से स्पर्श करते हैं। उनका फोन उनसे लूट कर पटक दिया और तोड़ दिया। पीड़ित जूनियर डाक्टर के खिलाफ अन्य जूनियर महिला चिकित्सकों की भी एचओडी के खिलाफ कुछ इसी तरह की शिकायत है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS