Explore

Search

July 1, 2025 11:07 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

रेल सुविधाओं के लिए छत्तीसगढ़ को ऐतिहासिक बजट आवंटन के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री को केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने दिया धन्यवाद

केन्द्रीय राज्यमंत्री साहू ने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर में विभिन्न स्थानों पर ट्रेनों का ठहराव एवं अन्य सुविधाएं की मांग को लेकर की मुलाकात

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ को केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं के लिए ₹6,925 करोड़ का ऐतिहासिक बजट आवंटन मिला है, जो 2009-14 के औसत वार्षिक बजट ₹311 करोड़ से 22 गुना अधिक है। इस भारी भरकम बजट आवंटन को केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया । साथ ही इस अवसर पर श्री साहू ने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर की जनता की रेलवे से संबंधित निम्नलिखित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की ।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

(1) भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पहले (मरही माता मंदिर के पास) अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाए।

(2) रेलवे स्टेशन सल्का के आगे सल्का-मजगांव पहुंच मार्ग पर अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाए।

(3) नवागांव (सलका) ढेलुवापुर पहुंच मार्ग पर अंडरब्रिज का निर्माण का निर्माण कराया जाए।

(4) जयराम नगर (आजाद मोहल्ले) में अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाए।

(5) कोटा रेलवे स्टेशन के आगे मां महामाया की नगरी रतनपुर के लिये ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए।

(6) जयराम नगर ओवरब्रिज का काम लम्बे समय से अधूरा पड़ा है, इसे शीघ्र पूर्ण कराने की आवश्यकता है।

(7) बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस और कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस का जयराम नगर स्टेशन पर ठहराव कराया जाए।

(8) बिल्हा स्टेशन से गुजरने वाली सारनाथ एक्सप्रेस कुर्ला एक्सप्रेस, अम्बिकापुर एक्सप्रेस, इंटरसिटी सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस और शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेनों का बिल्हा स्टेशन पर दोनों ओर से ठहराव कराया जाए। ये सभी ट्रेनें कोविड के पहले बिल्हा स्टेशन पर रुका करती थीं। ध्यातव्य है कि बिल्हा नगर प्रदेश का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है जहां पर 50 लगभग राइस मिलें, 05 पोहा मिर्ले, तथा 15 डोलमायट की खानें और क्रशर के अलावा भारतीय खाद्य निगम का गोदाम है, जिससे रेलवे को भी अच्छी आय होती है।
(9) कटघोरा डोंगरगढ़ रेलवे लाइन का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है।जल्द शुरू कराया जाए ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS