Explore

Search

October 31, 2025 9:43 pm

प्रांकित ,जुबेर और खालिद को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता हुए छह साल के लिए निष्कासित

बिलासपुर। शहर ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय पांडेय ने प्रांकित यादव, जुबेर अहमद एवं खालिद अंजुम को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं खुलाघात करने के आरोप में 6 वर्षो के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीमा घृतेश ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पोडेय को पत्र लिखकर मतदान के दौरान प्रांकित यादव,जुबेर अहमद और खालिद अंजुम को अन्य प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने व खुलाघात करने की शिकायत की थी।

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के प्रतिकूल वातावरण निर्मित करने एवं विपक्ष के प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने, जिससे चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है ,जैसे गम्भीर आरोप लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है। प्रत्याशी के पत्र के आधार पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS