Explore

Search

May 9, 2025 11:42 am

रातभर सतर्क रही पुलिस, सुबह मतदान केंद्रों में छुटपुट विवाद

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव से एक दिन पहले पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क रही। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीम रातभर शहर में गश्त करती रही और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की। पुलिस ने अनावश्यक रूप से झुंड बनाकर घूमने वालों को सख्त हिदायत दी, वहीं उपद्रव करने वालों पर लाठीचार्ज भी किया। इसके बावजूद मतदान के दौरान शहर के कुछ मतदान केंद्रों पर छुटपुट विवाद की घटनाएं सामने आईं, हालांकि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।

रातभर चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन

निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और कई लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इसके बावजूद, सोमवार की रात शहर के कई इलाकों में असामाजिक गतिविधियां देखने को मिलीं। सिविल लाइन, तारबहार, तोरवा, सिरगिट्टी और गोलबाजार इलाकों में रात को कई युवक झुंड बनाकर घूमते पाए गए। कुछ जगहों पर शराब पीने और बाहरी लोगों के संदिग्ध रूप से घूमने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

पुलिस की कार्रवाई का वीडियो हुआ वायरल

चुनाव से एक रात पहले पुलिस की सख्ती का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी युवकों पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने पहले ही कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिससे मतदान के दौरान कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।

राघवेंद्र राव सभाभवन में धक्का-मुक्की

मतदान के दौरान राघवेंद्र राव सभाभवन में मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे वहां अव्यवस्था फैल गई। भीड़ अधिक होने के कारण मतदाताओं के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को बाहर निकाला, जिसके बाद मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।

मिशन स्कूल मतदान केंद्र में हंगामा

सिविल लाइन क्षेत्र के मिशन स्कूल मतदान केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने समर्थकों को रोकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने स्थिति को संभाला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूसरे पक्ष के लोगों को मतदान केंद्र से बाहर निकालने की मांग की। पुलिस ने वहां मौजूद सभी लोगों को मतदान केंद्र परिसर से बाहर कर दिया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता शांत हुए।

राष्ट्रीय पाठशाला में युवकों को लिया हिरासत में

सीएमडी कॉलेज के पास स्थित राष्ट्रीय पाठशाला मतदान केंद्र में प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति बनने लगी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया और थाने ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर छोड़ दिया।

बालमुकुंद स्कूल में दो पक्षों के बीच विवाद

सिविल लाइन क्षेत्र के बालमुकुंद स्कूल में दो पक्षों के बीच मतदाताओं को प्रभावित करने को लेकर विवाद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मतदान केंद्र के पास अनावश्यक भीड़ हटाने के लिए सख्ती बरती।

फर्जी मतदान के आरोप में मारपीट, मामला थाने पहुंचा

एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम मतदान केंद्र में एक युवक वोट डालने पहुंचा था, जिसे कुछ लोगों ने फर्जी मतदाता बताते हुए मारपीट कर दी। युवक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।

मतदान के दौरान सुरक्षा बनी रही

पुलिस की सख्ती और गश्त के चलते मतदान केंद्रों पर शांति बनी रही। हालांकि, कुछ जगहों पर विवाद हुए, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया। एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुस्तैद रही और मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सफल रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS