बिलासपुर : फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सामने हाईवे पर मंगलवार की सुबह साढ़े तीन बजे ढाबे पर खड़ी ट्रक में दर्शनार्थियों की बोलेरो ने टक्कर मार दिया। जिससे बोलेरो में सवार एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से पीएचसी पिंडरा में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।

छत्तीसगढ़ निवासी चालक सहित सात लोग बोलेरो से प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद अयोध्या में दर्शन कर काशी जा रहे थे। तभी बोलेरो रामपुर में रेखा ढाबा के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में बोलेरो सवार बलरामपुर जिला के टीकमगढ़ अंतर्गत नामाडीह निवासी सोनमत्ती देवी (57 वर्ष), अविनाश सिंह (15 वर्ष), शिवकुंती (38 वर्ष) और राजाबाबू (29 वर्ष) पुत्र प्रदीप कन्नौजिया घायल हो गए। सोनमत्ती देवी के रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। अन्य तीन घायलों को मरहम पट्टी कर छोड़ दिया गया। घटना में बसंतपुरा थाना के वाड्रफनगर निवासी बोलेरो चालक चंदन कन्नौजिया बाल-बाल बच गया। तेज रफ्तार होने से बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को नींद आने से हादसा हुआ।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief