Explore

Search

March 13, 2025 2:08 am

IAS Coaching

निगम चुनाव में बवाल, निष्पक्ष चुनाव कराने,पुलिस ने भांजी लाठियां

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान अलग-अलग मतदान केंद्रों में जमकर बवाल हुआ। बवाल को शांत करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया और शांतिपूर्ण चुनाव करवाया।

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बिलासपुर में शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने के लिए बिलासपुर पुलिस चौकस थी पर इसके बावजूद भी कई जगह विवाद की स्थितियां बनी। सबसे ज्यादा विवाद वार्ड क्रमांक 32 के चुनाव में हुआ। यहां भाजपा से अमित तिवारी, कांग्रेस से अहमद और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद तैय्यब हुसैन निर्दलीय लड़ रहे थे। यहां राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में वोटिंग केंद्र बनाया गया था। यहां वोटिंग के दौरान 3:00 बजे के लगभग मारपीट की घटना हो गई। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थक की जमकर पिटाई कर दी। यह आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी फर्जी वोटिंग करवा रहे थे, जिसे भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश कश्यप ने रोका और पुलिस बुलाने की बात कही और एक वोटर को पकड़ लिया। जिस वजह से उसे निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने वोटर को छुड़ाने के लिए जमकर पीटा। थोड़ी देर के लिए यहां वोटिंग भी रुक गई। सूचना मिलने पर सिविल लाईन सीएसपी निमितेश सिंह फोर्स लेकर पहुंचे। यहां लड़कों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल ने जमकर लाठियां भांजी। भीड़ को तितर– बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई और वोटिंग फिर से शुरू करवाई गई। भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश कश्यप ने मारपीट की एफआईआर करवाई है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया है कि दो फर्जी वोटरों को उन्होंने पकड़ा। जिसके बाद बाबा खान,फैज मेनन, तैय्यब हुसैन और अन्य ने उनसे मारपीट की है।


तालापारा के मुकुल बाल स्कूल के बूथ में भी प्रत्याशी के समर्थकों की भिड़ंत हो गई। यहां भी भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाई। बल प्रयोग कर पुलिस ने यहां भीड़ को खदेड़ा। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल में तय समय पांच बजने में पांच मिनट पहले ही मतदान बंद करवा देने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आपस में झड़प हो गई। यहां आरोप है कि 5 मिनट वोटिंग के लिए बचा था फिर भी वोटिंग देने से पीठासीन अधिकारी ने रोक दिया। स्कूल के अंदर जो वोटर आ गए थे उन्हें भी वोट डालने से रोका गया। यहां अपने-अपने वोटरों को वोट डलवाने के लिए आपस में बहस हो गई। सरकंडा के सेंट जेवियर जबड़ापारा स्कूल में भी मतदान के लिए जब 5 मिनट बचा था तो बीजेपी– कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच झड़प की स्थिति बनी। दोनों पक्षों के मध्य तूतू–मैंमैं और बहस शुरू हुई ही थी कि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने खुद से जाकर स्थिति संभाली और अपने-अपने समर्थकों को शांत किया।

आधी रात भी लाठीचार्ज: पुलिस प्रशासन कतई नहीं चाहता था कि किसी भी तरह से मतदाताओं को डराया धमकाया जाए और फिर उन्हें उन्ही की भाषा में समझाया गया और शांतिपूर्ण तरीक़े से मतदान कराया गया ।

मतदान से पहले बीती रात भी पुलिस शांति व्यवस्था बनाने और स्थिति का जायजा लेने के लिए जगह-जगह पेट्रोलिंग करती रही। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में प्रत्येक थानों को कई पेट्रोलिंग पार्टियां उपलब्ध करवाई गई थी। सबसे पहले सिविल लाईन थाने की पेट्रोलिंग ने निर्दलीय प्रत्याशी तैय्यब हुसैन के एक यार्ड नुमा कार्यालय में रात 12 बजे के बाद दबिश दी। यहां 30 से 35 युवाओं की भीड़ थी। सभी का पुलिस ने आईडी कार्ड चेक किया और इतनी रात एक साथ इकट्ठा रहने का कारण पूछा। युवाओं ने बताया कि यहां खाने-पीने की पार्टी है। तब पुलिस ने 5 मिनट में जगह खाली करने की चेतावनी देते हुए ऐसा न करने पर लाठी चार्ज करने की बात कह भीड़ खाली करवाई। इसके बाद पुलिस पार्टी तालापारा की तरफ बढ़ गई। यहां भी युवाओं का हुजूम लगा था। आधी रात होने के चलते घर जाने की समझाईश के बाद भी युवाओं के द्वारा बात नहीं मानने पर पुलिस ने दौड़ा–दौड़ा कर लाठी चार्ज किया। पुलिस की लाठी खाकर आवारा युवक भागने लगे जिसका वीडियो भी सामने आया है। उसके बाद पुलिस की टीम को आगे तालापारा में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक और कांग्रेस प्रवक्ता अपने समर्थकों की भीड़ की मीटिंग लेते हुए मिले। भीड़ की वजह से सड़क में वाहनों की कतार लग गई थी। यहां भी पुलिस बल ने समझाईश देते हुए भीड़ को खाली करवाया और वाहनों को सड़क से हटवाया। बाकी जगह छिटपुट विवाद के बाद शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More