Explore

Search

September 13, 2025 11:17 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

त्रिलोक ने बनाया प्रमोद के पक्ष में माहौल,ली सर्वसेन समाज की बैठक

बिलासपुर ।सर्वसेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने समाज की बैठक लेकर समाज के लोगों से अपील की है कि सभी कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रमोद नायक पक्ष में चुनाव प्रचार में जुट जाएँ ।

श्रीवास धर्मशाला में आयोजित सर्वसेन समाज के बैठक में समाज का समर्थन कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक को देने निर्णय लिया गया, इस अवसर पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक ने सर्वसेन समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सेन समाज और समाज के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास से पारिवारिक संबंध रहे हैं।आज संघर्ष के समय से जो प्रेम और सहयोग मिल रहा है वह इसके लिए हमेशा समाज के आभारी रहेंगे

इस अवसर पर समाज के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास प्रदेश पदाधिकारी मनोज श्रीवास राजू श्रीवास इंद्रेश श्रीवास सहित संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास् संभा.कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे। समाज के सभी वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारी ने भी सर्वस्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के अपील पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक को समर्थन देने का वचन दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS