Explore

Search

March 12, 2025 9:28 pm

IAS Coaching

बिलासपुर ।संकुल केंद्र खरकेना विकासखंड तखतपुर के अंतर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं का संयुक्त वार्षिक उत्सव पारितोषिक वितरण समारोह टी एल एम आनंद मेला उत्सव का आयोजन किया गया ।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के प्रख्यात लेखक स्वयं सेवी शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर लोकेश शरण जी अतिथि वक्ता के रूप में शामिल हुए ।

उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य चुनने और उस पर काम करने का तरीका बताया ।उन्होंने कहा छोटे-छोटे लक्ष्य पूरे करते हुए चलने से बड़ा सपना कब पूरा हो जाता है पता नहीं चलता इसके साथ शिक्षक पालकों को भी बच्चों का कैसे सर्वांगीण विकास किया जाना है इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल बच्चों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने और समझने में परेशानी नहीं होती।


आयोजित कार्यक्रम में हिर्री मांईस बीएसपी से कत्थक नृत्य, रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान की कहानी, नृत्य नाटक का नशे का नाश पर, स्वच्छता पर आधारित नृत्य को काफी सराहा गया ।इस कार्यक्रम को संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी साहू संकुल शैक्षिक समन्वयक विमल शिवने द्वारा भी संबोधित किया गया ।कार्यक्रम में संकुल के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक और शिक्षक उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती प्रभा शर्मा एवं राजेश कुमार कौशिक द्वारा किया गया।इस अवसर पर नृत्य प्रभारी श्रीमती अरुणा द्विवेदी, श्रीमती शारदा गुप्ता पुरस्कार व्यवस्था राजेंद्र जायसवाल, श्रीमती राम कुमारी साहू, श्रीं एल साहू , मेमोरियल से भोजन व्यवस्था आर आर भगत, जयेश पाल, श्रीमती स्नेहलता, एल एन ठाकुर, रामकृपाल ने महति भूमिका निभाई ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रमेश चौबे, प्राचार्य बीएसपी हिर्रीमाइंस श्रीमती चित्रलेखा तिवारी, प्रधान पाठक बिलासपुर,चन्द्रशेखर पाण्डेय प्रधान पाठक कोपरा उपस्थित रहे ।इस आयोजन को सफल बनाने में पंकज शुक्ला, पूर्णिमा देवांगन, रजनी देवांगन, श्रीमती ऋचा शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More