बिलासपुर। कोट क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत छतौना बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के ड्राइवर ने सात मवेशियों को टक्कर मार दी। हादसे में मवेशी घायल हो गए। मवेशी के मालिक ने घटना की शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।





कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम जरगा में रहने वाले राधेश्याम यादव किसान हैं। साथ में वे मवेशी पालन भी करते हैं। वे 23 जनवरी की शाम मवेशियों को जंगल में चराने के बाद घर की ओर ला रहे थे। छतौना बस स्टैंड के पास मवेशियों को सड़क पार करा रहे थे। इसी दौरान केंदा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के ड्राइवर ने उनके मवेशियों को टक्कर मार दी। इससे उनके सात मवेशियों को चोटे आई है। किसान ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।




प्रधान संपादक