Explore

Search

January 19, 2026 11:57 pm

भिलाई विधायक यादव के वकील ने जवाब पेश करने हाई कोर्ट से मांगा समय


बिलासपुर। भिलाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव याचिका पेश किया है। याचिका में आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। चुनाव याचिका की सुनवाई जस्टिस राकेश मोहन पांडेय के सिंगल बेंच में हुई। प्रमुख पक्षकार विधायक देवेंद्र यादव के अधिवक्ता ने जवाब पेश करने के लिए हाई कोर्ट से समय मांगा।
बुधवार को जस्टिस राकेश मोहन पांडेय के सिंगल बेंच में चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता से अलग से एप्लीकेशन पेश करने के संबंध में जानकारी मांगी।

वहीं विधायक देवेंद्र यादव की ओर से अधिवक्ता बीपी शर्मा ने कोर्ट से कहा कि विधायक यादव की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। पेंडिंग याचिका के संबंध में तैयारी की जानकारी देते हुए हाई कोर्ट में चुनाव याचिका के संबंध में जवाब पेश करने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए चार फरवरी की तिथि तय कर दी है। इसके पहले दोनों पक्षों को अपना जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS