Explore

Search

October 15, 2025 5:14 am

स्थायी संसदीय समिति ने भिलाई स्टील प्लांट का किया दौरा,यूनिवर्सल रेल मिल को नजदीक से देखा

भिलाई। कोल,माइंस व स्टील संबंधी स्थायी संसदीय समिति के सदस्यों ने बुधवार को भिलाई स्टील प्लांट का दौरा किया।इस दौरान समिति ने ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल प्रोडक्शन के अलावा विश्व की सबसे लंबी यूनिवर्सल रेल मिल में रेल की रोलिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा। उत्पादन प्रणाली के संबंध में विशेषज्ञ अफसरों और तकनीकी टीम से चर्चा की।


भिलाई स्टील प्लांट में कोल,माइंस और स्टील संबंधी स्थायी संसदीय समिति के सदस्यों का प्रवास हुआ। प्रवास के दौरान प्लांट के कामकाज को नजदीक से देखा। अध्ययन दौरे पर आए संसदीय समिति के सदस्यों का स्टील प्लांट में आगमन पर सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश और सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने स्वागत किया।

इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में सदस्यों व सेल के आला अफसरों की बैठक हुई। समिति के सदस्यों ने सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, सेल के वरिष्ठ अधिकारियों और सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता की उपस्थिति में “पीएसयू के ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड परियोजनाओं की स्थिति” पर चर्चा की। सेल के अफसरों के अलावा बीएसपी के प्रबंधन और सीनियर अफसरों ने संसदीय समिति के सदस्यों को संयंत्र की उपलब्धियों, तकनीकी नवाचारों और आगामी परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

इसके बाद समिति के सदस्य संयंत्र की विभिन्न उत्पादन इकाइयों का दौरा किया। भिलाई इस्पात संयंत्र भ्रमण के दौरान समिति ने ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन और यूनिवर्सल रेल मिल में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा और उत्पादन प्रणाली के संबंध में विस्तार से चर्चा की। समिति के सदस्यों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के अत्याधुनिक तकनीकी संचालन का जायजा लिया और उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS