Explore

Search

October 15, 2025 8:36 pm

वनकर्मी के सूने मकान में पांच लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के ओमनगर जरहाभाठा में वनकर्मी चंद्रकांत साय के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये का सामान चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ओमनगर में रहने वाले चंद्रकांत साय कोटा क्षेत्र में पदस्थ हैं। वे 14 जनवरी को अपने पैतृक गांव गए थे। सोमवार शाम जब वह वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर आलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम लेकर फरार हो गए थे। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है, हालांकि पुलिस इसे कम मान रही है।

एसपी पहुंचे थाने, ली जानकारी
वनकर्मी के घर चोरी की सूचना पर एसपी रजनेश सिंह सोमवार देर रात सिविल लाइन थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी सुम्मत साहू से घटना की पूरी जानकारी ली और मामले की जांच तेज करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है। चोरों की तलाश के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के मुखबिर नेटवर्क को भी सक्रिय किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने कहा कि वनकर्मी के मकान में चोरी की शिकायत मिली है। इसके आधार पर चोरों की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही चोर गिरोह के सदस्य पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और चोर गिरोह को पकड़ने की दिशा में काम कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS