बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र की एक युवती को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और दहेज के लिए प्रताड़ित किया। महिला ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस में की तो थाने के सामने ही उसे जान से मारने की धमकी दी गई।





जुलाई 2024 में हुई शादी के बाद से ही युवती को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते रहे। पति काम नहीं करता था और ससुराल वाले युवती और उसके परिवार को चरित्रहीन कहते हुए बदनाम करते थे। दहेज के रूप में दिए गए 12 लाख रुपये भी उन्हें कम लग रहे थे।
अक्टूबर में विवाद बढ़ने पर युवती के ससुराल वालों ने उसके जेवर छीन लिए और पिटाई की। जब युवती के पिता शिकायत करने पहुंचे तो उनसे भी दुर्व्यवहार किया गया। इसी रात पति ने तीन बार तलाक बोलकर युवती को घर से निकाल दिया।
महिला थाने में शिकायत करने गई तो पति और ससुराल वाले वहां भी पहुंच गए और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




प्रधान संपादक