ओड़िसा से तस्करी कर छत्तीसगढ़ ला रहा था आरोपी संतोष यादव
जशपुरनगर: पड़ोसी राज्य ओड़िसा से अंग्रेजी शराब ला रहे तस्कर को पुलिस ने 40 लीटर शराब सहित गिरफ्तार किया है। मामला जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के लवकेरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार तपकरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओड़िसा से भारी मात्रा में शराब लेकर एक वाहन तपकरा की ओर रवाना हुई है। सूचना पर तपकरा पुलिस की एक टीम ने छत्तीसगढ़ और ओड़िसा की अंतर्राजयी सीमा पर स्थित लवाकेरा अंतर्राजयी जांच नाका पर नाकाबंदी कर पिकप क्रमांक जेएच 01 एफई 0581 को जांच के लिए रोका। वाहन की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के कैरेट के बीच में छिपा कर रखे गए अंग्रेजी शराब की बोतले जब्त की गईं। पकड़े गए तस्कर की पहचान जिले के बाग़बहार थाना क्षेत्र के पकरीपारा निवासी संतोष यादव 50 वर्ष के रूप में की गईं है। आरोपित को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
गांजा के साथ शराब की तस्करी
ओड़िसा से होने वाली गांजा की तस्करी को रोकना जशपुर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। वर्ष 2022 में दशहरा के दिन पत्थलगाँव में गांजा से भरे वाहन के शोभा यात्रा में घुस जाने की घटना के बाद,गांजा तस्करी की समस्या ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस घटना में वाहन से कुचल कर एक श्रद्धालु की मौत हुई थी और दर्जन भर घायल हुए थे। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने ओड़िसा और झारखंड से होने वाली मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए अंतर्राजयी सीमा पर विशेष बेरियर स्थपित किया है।
छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के शराब की कीमत में 10 से 15 प्रतिशत का अंतर है। इस कारण छत्तीसगढ़ में ओड़िसा से शराब की तस्करी की जाती है। पंचायत चुनाव के दौरान इस पर नकेल कसना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। '
इस
संबंध
में
एसपी
शशि
मोहन
सिंह
ने
बताया
कि पंचायत चुनाव के दौरान तस्करी रोकने के लिए नाकाबंदी सख्त की गई है। इस कारण लगातार तस्कर पकड़े जा रहे हैँ।
कार्यवाही
आगे
भी
जारी
रहेगी ।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief