Explore

Search

October 15, 2025 11:07 pm

छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर नक्सली एनकाउंटर, एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम मारा गया,15 और ढेर

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों को भारी सफलता मिली है। लगातार चल रहे सर्च आपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली व सेंट्रल कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपति सहित 15 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। यह मुठभेड़ मैनपुर थाना इलाके के कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी के जंगलों में चल रहा था। सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किया है।
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रविवार की रात से लेकर मंगलवार तक मुठभेड़ जारी रहा। रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही।

सर्चिंग आपरेशन के दौरान तकरीबन एक हजार जवान हथियारों से लैस थे। जवानों ने 60 नक्सलियों को अपने घेरे में लेकर गोली बरसाना शुरू किया। मुठभेड़ में जयराम सहित कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन जारी है, जिसमें 10 टीमों को मैदान में उतारा गया है। आपरेशन मेंओडिशा पुलिस की 3 टीमें,छत्तीसगढ़ पुलिस की 2 टीमें व CRPF की 5 टीमें शामिल थी।
बरामद शवों से की जा रही पहचान
मुठभेड़ में जयराम सहित बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने की सूचना मिल रही है। बरामद शवों से पुलिस के जवान व अफसर पहचान कर रहे हैं। CCM (सेंट्रल कमेटी मेंबर) और SZCM (स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) स्तर के कई बड़े नेताओं के मारे जाने की सूचना है। इस अभियान में कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


हाई-प्रोफाइल आपरेशन की गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा एसपी राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा डीआईजी (नक्सल आपरेशन) अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं। SLR, इंसास राइफल और AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में 3 IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी बरामद किए, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया। मुठभेड़ के बाद भाटीगढ़ स्टेडियम को अस्थायी छावनी में तब्दील कर दिया गया है, जहां से आपरेशन की निगरानी की जा रही है। पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि नक्सली भाग न सकें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS