Explore

Search

October 15, 2025 1:57 pm

प्रत्याशी चयन को लेकर पर्यवेक्षकों ने शुरू की मशक्कत, कांग्रेसजनों की उमड़ने लगी भीड़


बिलासपुर। कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है प्रत्याशी चयन के लिए वार्ड में बैठक लेने के लिए रायशुमारी करने के लिए पर्यवेक्षक पहुंचना शुरू कर दिए हैं । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक से सोमवार को प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस ने बैठक लेना प्रारंभ कर दिया है। वार्ड क्रमांक 24 प्रियदर्शनी से नगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत बैठक की शुरुआत हुई । जिसमें पूर्व महापौर रामशरण यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमनश, पर्यवेक्षक समीर अहमद, स्वप्निल शुक्ला तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधे भूत व कांग्रेसजनों की मौजूदगी में सभी 10 वार्ड के लिए पार्षद पद के दावेदारों से अलग-अलग बातचीत की गई। दावेदारों के अलावा वार्ड के निवासियों व वरिष्ठ कांग्रेसजनों से प्रत्याशी चयन के संबंध में रायशुमारी की गई।


स्वप्निल शुक्ला ने बताया कि हर वार्ड में प्रत्याशी चयन का आधार दावेदार को वार्ड का निवासी होना आवश्यक है। किसी भी प्रकार के आपराधिक मामले उनके ऊपर नहीं चलना चाहिए । संगठन में सक्रिय भागीदारी के अलावा लोगों के बीच उनकी छवि अच्छी होनी चाहिए इन सारी चीजों को पार्टी जो है प्राथमिकता देगी। आज की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व महापौर रामशरण यादव, पर्यवेक्षक स्वप्निल शुक्ला, समीर अहमद, सैयद जफर अली, राधे भूत के एन अंसारी ,सुरेश तिवारी गो,पी राव ,सिद्धार्थ शर्मा ,बंटी जुंजाणी, गीता चौधरी, जेट खान आदि उपस्थित थे। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों से भी पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की है।


वार्ड नंबर 31 में एक नाम पर बनी सहमति
वार्ड क्रमांक 31 में पर्यवेक्षक स्वप्निल शुक्ला व समीर अहमद की मौजूदगी में दावेदारों के संबंध में चर्चा हुई। लाला लाजपत राय नगर के वार्डवासियों ने सिर्फ एक नाम पर सहमति बनाई है। इस वार्ड से शहजादी कुरैशी का एकमात्र आवेदन आया था। लिहाजा शहजादी कुरैशी का सिंगल नाम पर्यवेक्षकों को कांग्रेसजनों ने सौंपा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेंमन ने वार्ड नंबर 31 में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की और सभी से अपील करते हुए कहा कि पार्षद के साथ-साथ महापौर पद के लिए भी उम्मीदवार को अधिक से अधिक वोट दिलानाहै। बैठक में प्रमुख रूप से स्वर्णा शुक्ला,अहमद ख़ान, सुनील शुक्ला, अजय गंभीर , शाश्वत तिवारी, मंजू त्रिपाठी, नंदनी ठाकुर नवाब खान , दीपक दीक्षित, मोहम्मद भाई, विक्की बक्स, असलमकुरैशी, वीरेंद्र दुबे, बंटी खान, सज्जू अली, मुकेश ठाकुर, आकिब अहमद, सिकंदर अहमद, कामरान मेमन,काफी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूदथे। बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने किया आभार प्रदर्शन असद अहमद खान ने किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS