Explore

Search

January 20, 2026 12:11 am

कांग्रेस में शुरू हुई चुनावी सरगर्मी, कल 20 को आएंगे जिला प्रभारी व पर्यवेक्षक


बिलासपुर। नगरीय निकाय व त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों की सक्रियता भी उसी अंदाज में बढ़ने लगी है। जिला संगठन प्रभारी सुबोध हरितवाल , पर्यवेक्षक पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, सह पर्यवेक्षकद्वय संजीत बनर्जी, विनोद तिवारी मंगलवार 21 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आ रहे हैं।
संगठन प्रभारी व पर्यवेक्षकों की टीम कांग्रेस भवन में दोपहर 12.00 बजे से बिलासपुर नगर निगम के लिए महापौर एवं पार्षद चुनाव लड़ने के लिए ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) में आवेदन दिए हुए अभ्यर्थियों से वन टू वन चर्चा करेगी। साथ ही सभी ब्लाक अध्यक्षगण एवं सभी पर्यवेक्षकों से भी चर्चा करेंगे ।


बायोडाटा के साथ आना होगा
जिन कांग्रेसजनों ने पार्षद व महापौर पद के लिए दावेदारी की है, उनको बायोडाटा के साथ कांग्रेस भवन पहुंचना होगा। दावेदारों से पर्यवेक्षकों की टीम सीधी बात करेगी। चुनाव जीतने के लिए उनकी रणनीति क्या रहेगी और कैसे चुनाव जीतेंगे इस बात का खुलासा भी करना होगा। पर्यवेक्षकों की टीम दावेदारों से पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद पीसीसी को अपना रिपोर्ट सौपेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवारों की घोषणा पीसीसी करेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS