सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर चिखलपुटी नया बस स्टैंड के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में स्कूली बच्चों से भरी बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। इस आमने-सामने की टक्कर में बस चालक और एक सहायक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों का दल अपने शिक्षकों के साथ मोहला-मानपुर से बस्तर भ्रमण के लिए आया था। वापसी के दौरान यह दुर्घटना हुई।




मोहला-मानपुर के केवटटोला में पदस्थ शिक्षक बलवान हिरवानी ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक शाला केवटटोला के 49 बच्चे और 5 शिक्षकों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए रविवार को दंतेवाड़ा, बारसूर, चित्रकूट और तीरथगढ़ पहुंचा था। रविवार रात चित्रकूट में भोजन के बाद सभी अपनी बस (सीजी 04 पीयू 9018) से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बस नेशनल हाईवे-30 पर कोण्डागांव के समीप नया बस स्टैंड के पास पहुंची, सामने से आ रही ट्रक (सीजी 17 केजे 8286) से टकरा गई। इस टक्कर में बस चालक दिलीप कुमार सिंह और सहायक शिक्षक राजकुमार भुवार्य की मौके पर ही मौत हो गई।



घायल 30 को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस संबंध कोण्डागांव के मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपांकर सेठिया मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी दी। बीती रात 30 मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से एक की हालत अत्यंत गंभीर, एक की गंभीर, और 18 को सामान्य चोटें आई हैं। वहीं, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायलों का इलाज जारी है ।
कलेक्टर एसपी कोंडागांव पहुंचे जिला अस्पताल घायल स्कूली बच्चों का जाना हालचाल

कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत एसपी येदुवेल्ली अक्षय जिला अस्पताल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल मोहला मानपुर जिले के स्कूली बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से बच्चों के मेडिकल जांच रिपोर्ट की जानकारी ली

और सीएमएचओ को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर दुदावत घायल ने चार बच्चों की स्थिति को देखते हुए उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रायपुर रैफर के लिए निर्देश दिए।

प्रधान संपादक