Explore

Search

January 20, 2026 1:49 am

मामले मुकदमे के संबंध में ठग के झांसे में ना आए, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की पब्लिक नोट्स

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के विनोद कुजूर ने आम सूचना जारी की है। जारी सूचना में उन्होंने ऐसे लोगों को जिनका मामला मुकदमा छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अलावा प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में चल रहा है,उनको सावधान किया है। रजिस्ट्रार जनरल ने जारी पब्लिक नोटिस में कहा है कि मामले मुकदमे में जीत दिलाने को लेकर ठग सक्रिय हैं। ऐसे किसी भी ठग के झांसे में ना आए। मामले मुकदमे में न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत सुनवाई होती है। जीत हार का फैसला भी न्यायालय से होता है। फ्राड की इसमें कोई भूमिका नहीं होती। ठगी का शिकार ना होने व अपने विवेक का उपयोग करने की सलाह दी है।सायबर फ्राड से दुनिया परेशान है। फ्राड के नए वर्जन डिजिटल अरेस्ट ने तो और भी परेशान कर रखा है। इस बीच अब मामले मुकदमे को लेकर भी ठग सक्रिय हो गए हैं। तभी तो छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को आम सूचना निकालनी पड़ गई


रजिस्ट्रार जनरल कुजुर ने आम सूचना में लिखा है कि अदालतों में प्रकरण जीताने या पक्ष में आदेश दिलाने का प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों से सतर्क रहें। अगर इस तरह का कोई झांसा देता है तो उसके झांसे में आने के बजाय सूचना देने कहा गया है। ताकि फ्राड करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
ठग के झांसे में आए तो होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने फ्राड का शिकार होने वाले व्यक्तियों को सावधान करने के साथ ही हिदायत दी है कि हर हाल में ऐसे लोगों से दूर रहें। ऐसे लोग कोर्ट की निष्पक्षता पर अकारण सवाल उठाते हैं। आरजी ने यह भी चेतावनी दी है कि लगातार समझाइश के बाद भी अगर पक्षकार या फिर याचिकाकर्ता इस तरह के ठगी के शिकार होते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS