बिलासपुर। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी की मेजबानी में शुक्रवार को सक्रेसा आडिटोरियम रेलवे के ग्राउंड में धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटित हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्याल सकरी की प्राचार्य डॉ रूबी मि ल्होत्रा तथा विशिष्ट अथिति की भूमिका में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि मेहर थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा”मुझे खुशी है कि बिलासपुर में राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मेरे विधानसभा क्षेत्र तखतपुर के अंतर्गत नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी जिला बिलासपुर की मेजबानी में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
युवा खिलाड़ी यहां से अच्छा प्रदर्शन कर खेल में विजयी हों,शुभकामनाएं हैं, इन प्रतिभाओं में कुछ लोग आई पी एल तथा इंडिया लेबल के क्रिकेट खेल में चयनित हों,छत्तीसगढ़ प्रदेश का और अपने गृह ग्राम तथा माता -पिता का नाम रोशन करें।क्रिकेट मेरा प्रिय खेल रहा है, मैने इस खेल मेंराष्ट्रीय लेबल की प्रतियोगिता को देखने के लिए देश तथा विदेश के क्रिकेट खेल के साथग्राउंड को देखने के लिए , दूर दूर तक गया हूं,मेरी यह रुचि रही है। खिलाड़ियों से मेरा आग्रह है कि यदि खेल में हार भी गए तो निराश नहीं होना है,खेल में हार -जीत तो लगा ही रहता है,मैने विधायक बनने के लिए चुनाव के मैदान में पहली बार उतरा तो हार गया,मैने हार नहीं मानी और दुबारा पूरी निष्ठा,ईमानदारी से चुनाव लड़ा तो जीत हासिल कर लिया तब से लगातार मैने 5बार चुनाव में जीत हासिल करते आया हूं।
मैं अपने विधानसभा चुनाव क्षेत्र में राज्य स्तरीय कब्बड्डी तखतपुर महाविद्यालय में भी श्री बसंत अंचल जी के आमंत्रण पर गया था,जीवन भी एक खेल है इसे पूरी शिद्दत के साथ खेलना चाहिए कभी हार नहीं मानना चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने राजनांदगांव,कोरबा,बस्तर,बलौदाबाजार से आए सेक्टर लेबल के राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने सिक्के उछालकर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। क्रिकेट के ग्राउंड में उन्होंने बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों के मन को प्रफुल्लित किया।
आज के खेल में बलौदाबाजार को बस्तर ने तथा राजनांदगांव को कोरबा ने हराकर मैच जीत लिया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ रूबी मिल्होत्रा प्राचार्य ने तथा कार्यक्रम को रवि मेहर ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के आयोजन सचिव ,खेल अधिकारी डॉ अजय सिंह से खिलाड़ियों की रहने,ठहरने तथा कितने टीम इस खेल में राज्य भर से आयेंगे और 5दिन तक लगातार चलने वाली इस राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के संबंध में पूरी जानकारी ली।कार्यक्रम में आयोजक महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ फूल दास महंत तथा डॉ विद्याचरण शुक्ला साथ ही डॉ श्वेता जायसवाल, मनीषा यूके, अजीता राजकुमारी तिग्गा,अंकिता श्रीवास, डॉ सरिता पटेल,सौमित्र शर्मा,संजय कुर्रे,आकाश पटेल,बरखा हलवाई, रेलवे क्षेत्र के पार्षद श्री अजय यादव, खेल अधिकारी श्रीअशीष बाजपेई, डॉ शेख शाहिद, डॉ अजय मिश्रा,श्री शांतनु घोष,अमित मरकाम,सत्यनारायण सोनत, चेतन श्रीवास,रवींद्र ध्रुव, डॉआशीष गोयल,श्री मती ज्योति यादव ,मनीष श्रीवास्तव तथा समस्त खिलाड़ी जन,तथा नगर के वरिष्ठ नागरिक खिलाड़ी उपस्थित हुवे।कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी बसंत अंचल ने किया।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief