Explore

Search

September 20, 2024 8:16 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने एसईसीआर के जीएम सुश्री नीनू इटियेरा से की  मुलाकात, रेल कॉरिडोर, डिस्पैच और रेक उपलब्धता से संबंधित प्रमुख मामलों पर हुई चर्चा 

विलासपुर।   एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने आज बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री नीनू इटियेरा से मुलाकात की और रेल कॉरिडोर और कोयला प्रेषण से संबंधित प्रमुख मामलों पर चर्चा की।

सीएमडी डॉ. मिश्रा ने एसईसीएल बुढ़ार साइडिंग पर सीटीआर का काम जल्द से जल्द शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने साइडिंग तक कोयले के परिवहन और रेलवे द्वारा रेक की उपलब्धता और रेक की आवाजाही को अनुकूलित करने के लिए रेलवे से आवश्यक समर्थन पर भी चर्चा की।

बैठक के दौरान एसईसीएल के सीएमडी ने सुश्री इटियेरा को त्वरित और ईको- फ्रेंडली कोयला प्रेषण के लिए कोयले की हैंडलिंग और पिट-हेड से रेल साइडिंग तक कोयले की आवाजाही को मशीनीकृत करने के लिए फर्स्ट-माइल-कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाओं के रूप में एसईसीएल द्वारा अपनाई गई आधुनिक प्रेषण तकनीक के बारे में अवगत कराया।

जीएम एसईसीआर ने सीएमडी एसईसीएल को आश्वासन दिया कि एसईसीआर रेक उपलब्धता के साथ-साथ रेल डिस्पैच इंफ्रा परियोजनाओं के तेजी से विकास के संबंध में हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad