बिलासपुर।मुख्यमंत्री के कड़े तेवर के बाद विलासपुर पुलिस और आबकारी विभाग का अमला एकदम से सक्रिय हो गया है । आबकारी और पुलिस् ने दो दिनों मे 24 लाख 8 हजार रुपये मूल्य के लोहान और शराब की जब्ती की है । मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स और एस पी की बैठक मे कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही शराब और नशीले पदार्थो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे । जिसके अनुपालन में आबकारी विभाग ने गणियारी के एक तालाब से 6 हजार किलो लोहान और 8 हजार लीटर शराब बरामद किया ।जिसकी कीमत 13 लाख 92 हजार रुपये बताई गई है ।सहायक वाणिज्यक अधिकारी कल्पना राठौर के नेतृत्व मे आबकारी विभाग के अमले ने गनियारी गांव मे मुखबिर की सूचना पर दबिश दी थी । वहां तालाब के किनारे मंदिर के पीछे 200 लीटर शराब लावारिश हालत मे जब्त किया गया उसके बाद तालाब मे शराब छिपाकर् रखने के अंदेशे मे तालाब ग्रामीणों को तालाब मे उतरवाया गया तो कई जरिकेन मे रखे गये 6हजार् लीटर लहान और 8 हजार लीटर शराब बरामद किया गया। जब्त लहान से करीब 4 हजार लीटर शराब बनती।इसी तरह जिले के 4 पुलिस थानो द्वारा कार्रवाई करके एक हजार किलो लहान और 255 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी कीमत 9 लाख 16 हजार रुपये बताई गई है । पुलिस और आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से यह तो स्पष्ट हो गया कि जिले मे अवैध शराब और लहान का व्यापार अच्छे से फल फुल रहा है ।
सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ...
बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 52 रेल परिवार के सदस्य माह जून 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने गर्भपात को मानसिक क्रूरता बताकर तलाक मांगने वाले पति की अपील को खारिज कर दिया है। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने अवैध गिरफ्तारी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप पर दायर याचिका को खारिज करते हुए दो टूक कहा कि जब याचिकाकर्ताओं ने समय पर जमानत बांड प्रस्तुत ...
प्रेरक व्याख्यान, कर्मयोग और नेतृत्व पर दिए विचार कहा ,सच्चा कर्मयोगी वही ,जो अपनी कंपनी को सिर्फ़ नौकरी का स्थान नहीं बल्कि अपनी पहचान मानकर काम करे बिलासपुर।जीतने वाले कुछ ...