बिलासपुर। सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट को लेकर हुए विवाद में एक युवती के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि बाद में उसकी मां पर भी हमला किया गया। घटना जरहाभाठा मिनीबस्ती क्षेत्र की है, जहां पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

पीड़िता ने बताया कि वह मिनीबस्ती जरहाभाठा की रहने वाली है और ओपन स्कूल से कक्षा 12वीं की तैयारी कर रही है। सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे वह जतिया तालाब के पास घूमने गई थी। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाली उसकी एक सहेली से मुलाकात हुई। सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दोनों के बीच बातचीत और बहस हो गई। इसी दौरान सहेली ने अपने ब्वायफ्रेंड दीपेश को मौके पर बुला लिया। विवाद बढ़ता देख पीड़िता वहां से लौटकर शाम करीब 4 बजे अपने घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई। इसके बाद रात करीब आठ बजे पीड़िता अपनी मां के साथ सहेली के घर के पास गई, ताकि बात को सुलझाया जा सके। पीड़िता की मां ने सहेली और उसके परिजनों से पूछा कि सोशल मीडिया पर गलत कमेंट क्यों किए जा रहे हैं। इसी बात पर सहेली की मां, भाई और उसका ब्वायफ्रेंड भड़क गए और मां-बेटी के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब गाली देने से मना किया गया तो आरोपियों ने यह कहते हुए विवाद और बढ़ा दिया कि पीड़िता उनकी बेटी पर गलत इल्जाम लगा रही है। आरोप है कि इसके बाद सहेली, उसका ब्वायफ्रेंड और अन्य लोगों ने मिलकर पीड़िता पर पाइप और पत्थर से हमला कर दिया। हमले में पीड़िता के बाएं पैर के घुटने, दाएं हाथ की उंगली और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
प्रधान संपादक

