Explore

Search

January 13, 2026 11:58 am

मोडिफाइड साइलेंसर पर चला रोड रोलर, बेचने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई

बिलासपुर। शहर और जिले में लगातार बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण एवं आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाकर बड़ी संख्या में मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए। जब्त किए गए सभी साइलेंसरों को पुलिस लाइन परिसर में रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया, ताकि दोबारा इनका उपयोग न हो सके।

एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली तेज, कर्कश और कानफोड़ू आवाज से बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं एवं बीमार लोगों को गंभीर शारीरिक और मानसिक परेशानी होती है। इसके अलावा यह ध्वनि प्रदूषण पर्यावरण के लिए भी बेहद नुकसानदायक है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान यातायात पुलिस और थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने बुलेट, स्पोर्ट्स बाइक एवं अन्य दोपहिया वाहनों की जांच की। जांच में अवैध मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ा गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। कई मामलों में साइलेंसर मौके पर ही निकलवाकर जब्त किए गए। इसके साथ ही पुलिस ने जिले के विभिन्न ऑटोमोबाइल पार्ट्स दुकानों और गैरेजों में भी औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई दुकानों से मोडिफाइड साइलेंसर बरामद किए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया। पुलिस ने ऑटो पार्ट्स दुकानों के संचालकों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में उनके यहां मोडिफाइड साइलेंसर बेचते या स्टॉक करते पाए गए तो उनकी दुकानों को ब्लैकलिस्ट करने का प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा। वहीं गैरेज संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाएं और यदि इस तरह के वाहन उनके पास आते हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS