Explore

Search

January 13, 2026 12:02 pm

बस एजेंट के सूने मकान में चोरों का धावा, सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत ग्राम बुढ़ीखार में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बस एजेंट अपनी पत्नी के साथ बेटे से मिलने रायपुर गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर की कुंडी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बुढ़ीखार में रहने वाले हरि थवाईत(59) बस एजेंट हैं। उनका बेटा सतीश रायपुर में रहकर एक निजी संस्थान में काम करता है। चार जनवरी को हरि थवाईत अपनी पत्नी के साथ बेटे से मिलने रायपुर गए थे। घर में कोई मौजूद नहीं होने के कारण मकान पूरी तरह सूना था। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। रविवार को जब हरि थवाईत रायपुर से वापस अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर के सामने के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। ताला खोलकर अंदर प्रवेश करने पर उन्हें घर के एक कमरे का दृश्य अस्त-व्यस्त मिला। कमरे में लगी सांकल टूटी हुई थी। जांच करने पर पता चला कि चोर सांकल तोड़कर कमरे के भीतर घुसे और वहां रखे सोने का लाकेट, चांदी की पायल तथा 17 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने मल्हार चौकी पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS