बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास स्थित सिंधी कालोनी में नववर्ष की रात मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देर रात बाहर बैठने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

सीएसपी गगन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी कालोनी, तोरवा निवासी अर्जित विश्वास रोजी-मजदूरी कर जीवनयापन करता है। अर्जित ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की रात करीब 1.40 बजे वह अपने दोस्त राकेश ध्रुव के साथ घर के बाहर बैठकर नववर्ष मना रहा था। इसी दौरान वाल्या गली, तोरवा निवासी बलराज ध्रुव और बलबीर ध्रुव वहां पहुंचे और देर रात बाहर बैठने को लेकर आपत्ति जताने लगे।
बताया गया कि बात बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान बलबीर ध्रुव ने अपने पास रखी किसी धारदार नुकीली वस्तु से अर्जित विश्वास की पीठ पर वार कर दिया। हमले से अर्जित गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही खून बहने लगा। घटना को देखकर अर्जित के साथ मौजूद राकेश ध्रुव ने बीच-बचाव कर किसी तरह विवाद को शांत कराया और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित की रिपोर्ट पर तोरवा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत गैर-जमानती अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी बलबीर ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नववर्ष के अवसर पर शांति व्यवस्था भंग करने और घातक हथियार से हमला करने के मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रधान संपादक

