Explore

Search

January 5, 2026 9:18 am

कलेक्टर और एसएसपी ने खुद चलाई बाइक, हेलमेट पहनने का दिया संदेश

बिलासपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन शुक्रवार को शहर में यातायात पुलिस की ओर से भव्य हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट के नियमित उपयोग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस रैली का नेतृत्व कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह ने स्वयं किया। दोनों अधिकारियों ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हुए रैली का नेतृत्व कर नागरिकों को अनुकरणीय संदेश दिया।


कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सड़क हादसों में जान बचाने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट सबसे प्रभावी सुरक्षा साधन हैं। थोड़ी-सी लापरवाही गंभीर चोट या जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सुरक्षित यात्रा को आदत में शामिल करना जरूरी है। एसएसपी रजनेश सिंह ने भी नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला पुलिस, यातायात पुलिस, जिला प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन विभाग, नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के समन्वय से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
शुक्रवार को आयोजित हेलमेट जागरूकता बाइक रैली रिवर व्यू से प्रारंभ हुई। रैली देवकीनंदन चौक, कोतवाली चौक, तेलीपारा, लिंक रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, भारतीय नगर, महाराणा प्रताप चौक, गौरव पथ, मंगला चौक और नेहरू चौक से होते हुए पुनः रिवर व्यू पहुंचकर संपन्न हुई। शहर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों से गुजरती इस विशाल रैली ने आम लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
रैली के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर और एसएसपी ने हेलमेट व सीट बेल्ट की उपयोगिता, आवश्यकता और अनिवार्यता पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली गंभीर चोटों और मौतों को हेलमेट और सीट बेल्ट के नियमित उपयोग से काफी हद तक रोका जा सकता है। इसके बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर एएसपी अर्चना झा, एएसपी सिटी पंकज कुमार पटेल, एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी गगन कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस अंशिका, डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, डीएसपी मंजूलता केरकेट्टा, आरआई भूपेंद्र गुप्ता सहित जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा आयोजन समिति के सदस्य, विभिन्न एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाएं, व्यापारिक संगठन और बड़ी संख्या में नागरिक भी रैली में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मिशन स्कूल उच्च माध्यमिक शाला के व्याख्याता मुकुल शर्मा ने किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS