Explore

Search

October 15, 2025 10:39 am

नशे के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही जारी, एसएसपी विजय अग्रवाल के नेतृत्व में तस्करों की सप्लाई चेन ध्वस्त -6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग छत्तीसगढ़ ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल के निर्देश पर दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान विश्वास के तहत लगातार निर्णायक कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य जिले में नशे की जड़ों को समाप्त कर युवाओं को नशे की लत से बचाना है।

इसी क्रम में एसएसपी अग्रवाल के निर्देश पर थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक संगठित तस्कर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 04 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं, जिनका उपयोग नशे की अवैध खरीद-बिक्री में किया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक अभी तक इस मामले में कुल 30 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जिनमें से पहले ही 24 आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं।

पुलिस की जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि आरोपीगण संगठित गिरोह बनाकर चिट्टा हेरोइन की खरीद-बिक्री का कार्य करते थे तथा व्हाट्सएप कॉल और ऑनलाइन माध्यमों से लेनदेन किया करते थे। यह गिरोह पंजाब से लेकर दुर्ग-भिलाई तक फैले नेटवर्क के माध्यम से नशे की आपूर्ति करता था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों मे जयदीप साहू जामुल दीपक गुप्ता न्यू खुर्सीपार सागर जायसवाल हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल अजय शर्मा कुरूद, थाना जामुल आकाश चौधरी कुरूद, थाना जामुल अंकित वर्मा, उम्र कुरूद, थाना जामुल शामिल है ।सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं एवं बीएनएस 2023 की धारा 111(2)(ख) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

ये रहे शामिल एसएसपी ने की तारीफ 

इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।एसएसपी विजय अग्रवाल ने टीम को सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर जिले में नशे का कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS