Explore

Search

October 16, 2025 9:11 am

जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी एक ही दिन में 11 गौवंशों की तस्करी का भंडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार

जशपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली जशपुर की पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 11 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया, साथ ही चार आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो पिकअप वाहनों को भी जब्त किया है।

पहला मामला तीन गौवंश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

दिनांक 5 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गम्हरिया में एक पिकअप वाहन (क्रमांक JH01-DX-6151) में गौवंशों को झारखंड ले जाने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन की तलाशी ली, जिसमें तीन नग गौवंश रस्सी से बंधे मिले।

वाहन में मौजूद दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम इमरान मोहम्मद (23 वर्ष) एवं अयान अहमद (21 वर्ष), दोनों निवासी गुमला (झारखंड) बताया। दोनों आरोपी तस्करों के पास गौवंशों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

दूसरा मामला आठ गौवंश बरामद, दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

इसी रात मुखबिर से मिली एक और सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम गम्हरिया के धान मंडी के पास नाकाबंदी की। तड़के करीब 3 बजे एक संदिग्ध पिकअप वाहन (क्रमांक JH01-PE-1923) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में आठ नग गौवंश ठूंसकर भरे हुए मिले।

वाहन में सवार व्यक्तियों की पहचान सरवर खान (27 वर्ष), निवासी बरवेननगर, थाना चैनपुर, जिला गुमला (झारखंड) और सरफु खान (22 वर्ष), निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों मामलों में अपराध पंजीबद्ध

दोनों ही मामलों में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

एसएसपी का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि सिटी कोतवाली क्षेत्र में गौ तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में 11 गौवंशों को मुक्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

गौवंशों की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार भगत जय सिंह मिर्रे आरक्षक उपेन्द्र सिंह रवि राम अभय तिर्की जय प्रकाश लकड़ा एवं प्रमोद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS