Explore

Search

October 16, 2025 4:19 am

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अफसरों से कहा, धरातल पर दिखे योजनाओं का फायदा

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न , साहू ने कहा, राजस्व मामलों के लिए किसानों को ना पड़े भटकना

बिलासपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री और सांसद तोखन साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि धरातल पर काम दिखना चाहिए। लोगों की बेहतरी के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान चलाकर राजस्व मामलों का निपटारा किया जाए। ग्रामीणों और किसानों को किसी भी स्थिति में भटकना ना पड़े। बैठक में विधायक धरम लाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित जनपद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद थे।

बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि राजस्व संबंधी सभी मामलों का निपटारा समय पर हो और ऑनलाईन प्रविष्टि हो। राजस्व मामलों के लिए किसानों को भटकना ना पड़े। लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता बनी रहे।
बारिश के मौसम को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर में नालों की साफ-सफाई हो और जल भराव की स्थिति न हो। मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता बनी रहे। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने योजनाओं की ताजाप्रगति से समिति को अवगत कराया। बैठक में एसएसपी ने बताया कि शहर की सुरक्षा और अपराधियों को ट्रेस करने के लिए पीपीपी मोड में ढ़ेरो सीसीटीव्ही कैमरे लगाया जाना प्रस्तावित है। इसमें लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। समिति द्वारा इस पर सहमति दी गई।

जिला पंचायत सीईओ ने कामकाज की दी जानकारी
सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनरेगा अंतर्गत जून माह तक 17.71 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है जो कि माह जून के लक्ष्य के विरूद्ध 57 प्रतिशत है। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत अपूर्ण कार्यो की जानकारी दी। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि निरस्त करने योग्य कामों को जल्द निरस्त करें । उन्होंने मजदूरी भुगतान की भी जानकारी ली।

पीएम आवास योजना में बर्दाश्त नहीं करेंगे लापरवाही

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवास कार्य में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। सीईओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना के तहत जिले में सर्वाधिक हितग्राहियों का सर्वे किया गया। पीएम जनमन योजना के तहत 249 हितग्राहियों के आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। पीएमजीएसवाए के कार्यो की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन योजना के तहत बनाए जा रहे सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा। सभी कार्यो में बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए।

खाद बीज के लिए किसानों को ना पड़े भटकना

पीएम जनमन योजना के तहत 32 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि किसानो को खाद-बीज के लिए भटकना ना पड़े। टीबी मरीजों के लिए दवाई उपलब्ध रहे। बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं विधायकों ने टीबी मरीजों की मदद के लिए निक्षय मित्र बनने पर सहमति जताई। केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने स्मार्ट सिटी की आगामी कार्ययोजना पर विधायकों से भी सलाह मशविरा करने कहा। शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। एनीकेट के गेट की मरम्मत, जल जीवन मिशन केे कार्यो को जल्द पूरा करने, जिले में वृहद पौधरोपण करने कहा। इसके अलावा उन्होंने अन्य योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक के अंत में आभार प्रकट किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS