Explore

Search

October 16, 2025 5:16 am

उप मुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे उच्च न्यायालय, अधिवक्ता साथियों से मिल पुराने दिन किए याद

डिप्टी सीएम अरुण साव ने उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ताओं से की भेंट, पुरानी यादें हुई ताजा

महाधिवक्ता कक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता साथियों का लिया हाल चाल, नए कानून और समसामयिक विषयों पर हुई चर्चा

बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं विधि और विधायी कार्य मंत्री अरुण साव ने बुधवार को अचानक बिलासपुर बोदरी स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर पहुंचे ।इस दौरान उन्होंने अपने वकालत के दिनों के पुराने अधिवक्ता साथियों से मुलाकात की और उनसे अनौपचारिक बातचीत की ।

इस अवसर पर अरुण साव ने कहा कि लंबे समय बाद न्यायालय परिसर में आकर और अधिवक्ता साथियों से मिलकर अतीत की अनेक यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहाब यह एक भावनात्मक क्षण था जिसने वकालत के दिनों की यादों को पुनर्जीवित कर दिया।

उप मुख्यमंत्री ने महाधिवक्ता कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एडवोकेट जनरल सहित उच्च न्यायालय के अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं से भेंट की। इस दौरान विधिक विषयों, न्यायिक प्रक्रिया और समसामयिक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने अधिवक्ताओं का हालचाल भी जाना और नई कानूनी व्यवस्थाओं को लेकर संवाद किया।

अरुण साव ने अपने पुराने दिनो को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व में उप महाधिवक्ता के रूप में उच्च न्यायालय में सेवा दी है और अब राजनीति के माध्यम से जन सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ताओं से हुई ।

मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे नए कानूनों और उनके जनहित में प्रभावी क्रियान्वयन पर भी उपयोगी सुझावों का आदान-प्रदान हुआ।इस दौरान उप मुख्यमंत्री काफ़ी ख़ुश नज़र आए ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS