Explore

Search

October 15, 2025 12:52 am

प्रधानमंत्री ने विश्व के सबसे ऊँचे चिनाब रेल पुल के निर्माण से जुड़े लोगों के साथ परस्पर बातचीत की, राष्ट्र के लिए आधुनिक अवसंरचना के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देश के सबसे ऊँचे रेलवे पुल चिनाब रेल पुल के निर्माण में योगदान देने वाले कुछ कर्मठ कर्मियों से सीधे मुलाकात कर सीधे बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने न केवल उनके अनुभवों को सुना, बल्कि राष्ट्र निर्माण में उनके समर्पण की खुलकर सराहना भी की।

SECR के सीपीआरओ डॉ सुस्कर विपुल विलासराव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप जैसे लोगों की निःस्वार्थ मेहनत और संकल्प ही भारत को 21वीं सदी की वैश्विक महाशक्ति बनाने की ओर अग्रसर कर रहा है। यह पुल सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि नए भारत की ऊंची उड़ान का प्रतीक है।चिनाब रेल पुल के निर्माण से जुड़े कुछ लोग भारत के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं और देशवासियों के लिए आधुनिक अवसंरचना के निर्माण के अपने संकल्प में अडिग हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए, जिसमें बहुत चुनौतीपूर्ण समय में काम करना भी शामिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार उनके द्वारा किए गए काम पर कितना गर्व करते हैं,और समाज में उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है।

चिनाब रेल पुल जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर स्थित है, यह न केवल इंजीनियरिंग का बेजोड़ उदाहरण है, बल्कि यह पुल भारत की एकता, प्रगति और अदम्य साहस का प्रतीक है ।प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में सभी कर्मियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप जैसे लोगों के कारण ही विकसित भारत’ का सपना साकार होता दिख रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS