बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग को केस वापस लेने के लिए धमकाया गया और मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के परिजन लगातार उसे दबाव में लेने का प्रयास कर रहे हैं।

रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान के अनुसार क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता ने बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
इधर, युवक के परिजन जेल में बंद आरोपी को बचाने के लिए पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के परिजन लगातार उसे डराते-धमकाते हैं और केस वापस लेने की बात कहते हैं। वे केस नहीं लौटाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं।
बुधवार को भी आरोपी के परिजन पीड़िता के घर पहुंचे और केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर उन्होंने पीड़िता से मारपीट की और उसे दोबारा धमकाया। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस पीड़िता की सुरक्षा को लेकर सतर्क है और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन