छत्तीसगढ़ बीजापुर। जिला बीजापुर के दक्षिण पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत अंतरराज्यीय सीमा जंगल में र DRG /STF/CoBRA /Bastar Fighters/CRPF की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। मुठभेड़ स्थल में भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली PLGA बटालियन नंबर एक का है।

मुठभेड़ स्थल से मिले निशान से और भी माओवादियों के मारे जाने एवं घायल होने की प्रबल संभावना है । सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l

रवि शुक्ला
अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन