Explore

Search

April 24, 2025 9:49 pm

पिता की प्रताड़ना से तंग आकर 15 वर्षीय बालिका ने की हत्या, 24 घंटे में जशपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

जशपुर छत्तीसगढ़ । जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। इस मामले में 15 वर्षीय नाबालिग बालिका ने अपने पिता की टांगी से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या की वजह पारिवारिक कलह और घरेलू हिंसा को बताया गया है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब 22 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि गांव में एक व्यक्ति की सिर पर टांगी से हमला कर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही बागबहार पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक जांच में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एफएसएल अधिकारी की उपस्थिति में की गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि 21 अप्रैल की रात लगभग 9:30 बजे मृतक की बेटी पास के ही एक परिवार के घर जाकर रोने लगी और बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता को टांगी से मार दिया है। हालांकि जांच के दौरान गवाहों ने बालिका पर ही संदेह जताया। जब पुलिस ने बालिका से उसकी मां की मौजूदगी में पूछताछ की, तो उसने अपने मेमोरेंडम कथन में हत्या करना स्वीकार कर लिया।

बालिका ने बताया कि उसका पिता शराब पीकर अक्सर उसकी और उसकी मां की पिटाई करता था। घटना के दिन भी उसने शराब पीकर हंगामा किया, जिससे परेशान होकर बालिका की मां मायके चली गई। देर रात जब पिता शराब के नशे में घर लौटा और फिर से गाली-गलौज करने लगा, तो बालिका ने आवेश में आकर घर में रखी टांगी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

घटना में प्रयुक्त टांगी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। परिस्थितिजन्य साक्ष्य और अपराध स्वीकार करने के बाद बालिका को 23 अप्रैल को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

क्या कहा एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सुनिए

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एएसआई एन.पी. साहू, आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, महिला आरक्षक पूनामनी बाई सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि घटना में संवेदनशीलता बरतते हुए किशोर न्याय अधिनियम के तहत समुचित कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS