Explore

Search

July 7, 2025 2:34 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

हाईकोर्ट अधिवक्ता जीतेन्द्र नाथ नंदे एवं धीरज वानखेड़े NMC के स्टेंडिंग कौंसिल नियुक्त

बिलासपुर। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता जीतेन्द्र नाथ नंदे एवं धीरज वानखेड़े NMC के स्टेंडिंग का कौंसिल नियुक्त किया है।

एनएमसी द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के साथ स्थायी वकील के रूप में पैनल में शामिल होने के लिए आपके आवेदन के संदर्भ में, जो आयोग की 23 मई 2023 की रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) के जवाब में प्रस्तुत किया गया है। पत्र में लिखा है कि सक्षम प्राधिकारी ने तीन (3) वर्षों की प्रारंभिक अवधि के लिए बिलासपुर में बिलासपुर हाई कोर्ट के समक्ष आयोग के हितों का प्रतिनिधित्व करने और बचाव करने के लिए स्थायी वकील के रूप में आपकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। नियुक्ति की अवधि प्रदर्शन के आधार पर और सक्षम प्राधिकारी के विवेक पर बढ़ाई या घटाई जा सकती है। यह नियुक्ति उपर्युक्त ईओएल 23.05.2023में निर्दिष्ट नियमों और शर्तों द्वारा शासित होगी।

इसके अलावा, पेशेवर शुल्क और संबंधित शर्तों की संरचना सहित नियुक्ति, “एनएमसी के वकील की नियुक्ति और पेशेवर शुल्क के निर्धारण के लिए दिशानिर्देश” द्वारा शासित होगी। सात दिनों के भीतर अपनी लिखित में सहमति देने कहा है। पत्र में लिखा है कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं होती है, तो यह माना जाएगा कि आप इच्छुक नहीं हैं, और प्रस्ताव बिना किसी अतिरिक्त सूचना के स्वतः ही वापस ले लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS