Explore

Search

July 5, 2025 10:18 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

“आपरेशनविश्वास” के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालको से 7 लाख 95 हज़ार 400 वसूले

छत्तीसगढ़ ।बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस के द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से से 7 लाख 95 हज़ार 400 बतौर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की है ।

पुलिस द्वारा वाहन चालको के खिलाफ लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, सांथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको पर सख्त कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम यातायात पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में दोपहिया वाहन में तीन सवारी, चलने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई है।

यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 28 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 8400 समन शुल्क वसूला गया है। इस वर्ष 2025 में दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले कुल 2728 प्रकरण में 7,95,400 समन शुल्क वसूल किया गया है।

बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आप सभी यातायात के नियमों का पालन करें एवं जिले में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन करें। पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS