Explore

Search

April 17, 2025 1:21 pm

अपोलो प्रबंधन की जांच की मांग को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे पहुंचे डीजीपी के पास

स्व. राजेंद्र प्रसाद शुक्ला को न्याय दिलाने की अपील, डीजीपी गौतम ने दिए निष्पक्ष जांच के संकेत

अपोलो प्रबंधन की जांच की मांग को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे पहुंचे डीजीपी के पास

छत्तीसगढ़ बिलासपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शुक्ला के निधन के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। अपोलो अस्पताल में हुए उनके इलाज को लेकर अब प्रदेश स्तर पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम से मुलाकात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की विशेष टीम से कराई जाए जांच

पूर्व विधायक पांडे ने डीजीपी से आग्रह किया कि इस गंभीर प्रकरण की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक स्तर के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की विशेष टीम गठित की जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में जब शुक्ला जी की तबीयत बिगड़ी थी, उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव द्वारा उनका इलाज किया गया और एंजियोप्लास्टी की गई। इलाज के दौरान स्थिति और भी बिगड़ी, और 18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पांडे ने आरोप लगाया कि अपोलो प्रबंधन की लापरवाही और डॉक्टर की भूमिका संदेहास्पद रही है। उन्होंने मांग की कि अपोलो प्रबंधन, संबंधित चिकित्सक, उनकी नियुक्ति करने वाले अधिकारियों और तत्कालीन अस्पताल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रदेश के डीजीपी अरुण देव गौतम ने पूर्व विधायक श्री पांडेय को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

पूर्व विधायक पांडे ने स्पष्ट कहा कि यह केवल एक राजनीतिक मामला नहीं, बल्कि न्याय और जवाबदेही का प्रश्न है। उन्होंने कहा, “स्व. राजेंद्र प्रसाद शुक्ला जी एक सम्मानित जनप्रतिनिधि थे, उनके साथ हुए अन्याय पर अब चुप नहीं बैठा जा सकता। उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए।”

पूर्व विधायक श्री पांडेय की डीजीपी से मुलाकात क्या रंग लाएगी ए तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतने बड़े मामले को प्रदेश स्तर पर कांग्रेस को उठाना चाहिए लेकिन जिला स्तर पर इस मामले में हो रही राजनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं ऐसे में न्याय की बात बेमानी लगती है ।डीजीपी से मुलाकात के बाद एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है देखना है कि आने वाले दिनों में इस पर कार्रवाई की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे या जिला स्तर पर ही मामले की इति श्री हो जाएगी ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS