छत्तीसगढ़ रायपुर ।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नव नियुक्त अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री दुहन को नई जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में एसईसीएल राज्य के खनन क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा ।इस दौरान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में राज्य के खनन क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और विकास योजनाओं पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को श्री दुहन ने एसईसीएल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत राज्य के खनन प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय के साथ एसईसीएल के सीएमडी की बैठक सौहार्द्रपूर्ण रही और आने वाले समय में राज्य और एसईसीएल के बीच सहयोग और मजबूत होने की उम्मीद जताई गई।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief