Explore

Search

January 20, 2026 4:43 am

सड़क पर युवक की पिटाई करने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं

बिलासपुर। सदर बाजार इलाके में सड़क पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज डेढ़ घंटे में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों का बाजार में जुलूस निकाल कर सख्त संदेश दिया कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी ।थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सजग रहें और गतिविधियों पर नजर रखें तुरंत कार्रवाई करे ताकि अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकें ।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक ने कुछ बाइक सवार युवकों को लापरवाही से वाहन चलाने पर टोका था। इस बात से नाराज़ युवकों ने उसे बीच सड़क पर घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट इतनी बर्बर थी कि युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं, घटना का वीडियो पास में खड़े एक व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने सैफुल हक, जैदुल हक, मनोज वर्मा और एक अन्य आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। इसके बाद चारों आरोपियों को बीच बाजार से जुलूस के रूप में ले जाया गया, ताकि जनता में यह संदेश जाए कि अपराध करने वालों को सजा जरूर मिलेगी।

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 126(2), 119(1), 296, 115(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर में डर और दहशत फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS