Explore

Search

October 30, 2025 9:03 pm

सीएम की मौजूदगी में बगिया में आईपीएस शशि मोहन सिंह की शार्ट फिल्म का हुआ भव्य प्रदर्शन

एसएसपी शशि मोहन सिंह की अभिनित फिल्म यातना, गोमती एवं कोटपा को मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार

छत्तीसगढ़ ।जशपुर बगिया में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा मानव तस्करी पर लिखित एवं निर्देशित लघु फिल्म ”कजरी “ द बैटल फार फ्रीडम का भव्य प्रथम प्रदर्शन किया गया।फ़िल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://youtu.be/Vjx3LOF4fUk?si=n4NIDBeVK_uqDFyk

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामय उपस्थिति में सोमवार को सीएम के गृहग्राम बगिया निवास कार्यालय में एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा मानव तस्करी पर लिखित एवं निर्देशित लघु फिल्म ”कजरी“ द बैटल फार फ्रीडम का भव्य प्रथम प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सीएम साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं आम ग्रामीणजन उपस्थित थे।


फिल्म को देखकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एसएसपी शशि मोहन सिंह के कार्य की सराहना करते हुये कहा कि यह फिल्म बहुत ही शिक्षाप्रद एवं रोचक है। फिल्म में मानव तस्करी की बारीकियों से अवगत कराया गया है कि तस्कर किस प्रकार कार्य करते हैं। इस फिल्म से निश्चित ही लोगों में जनजागरूकता, सतर्कता बढ़ेगी एवं व्यवहारिक जीवन में उपयोगिता बढ़ेगी। परिवार के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी बतायें कि अनजान लोगों से सोशल मीडिया में दोस्ती न रखें।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने फिल्म को देखकर कहा कि “इस फिल्म को सोशल मीडिया के माध्यम से एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार प्रदर्शन किया जाना चाहिये।

0 मानवी तस्करों से सावधानी करती शार्ट फिल्म


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने फिल्म के बारे में बताया कि मानव तस्करों द्वारा किस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की भोली-भाली बच्चियों को बरगलाकर, फंसाकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जाता है, उसके बाद पुलिस द्वारा किस प्रकार उनका रेस्क्यू किया जाता है इसे बताया गया है। फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है।

0 उम्दा कलाकार हैं आईपीएस शशि मोहन सिंह


एसएसपी शशि मोहन सिंह उम्दा कलाकार हैं, इसके पूर्व भी वे भोजपुरी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी यातना, गोमती एवं कोटपा को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। उक्त फिल्म में शशि मोहन सिंह स्वयं एसपी की भूमिका में हैं।

छालीवुड की मशहूर कलाकारा नंदनी सिन्हा डीएसपी की भूमिका में हैं। सीनियर कलाकार शरद श्रीवास्तव, दिव्या नागदेव एवं उत्कर्ष श्रीवास्तव ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म की स्टोरी आईपीएस शशि मोहन सिंह एवं स्क्रीनप्ले तोरण राजपूत ने लिखी है। पुलिस विभाग से एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी।

0 मशहूर यूट्यूबर व स्थानीय कलाकारों की भूमिका


कजरी की भूमिका में जशपुर की मशहूर यूट्यूबर आकांक्षा टोप्पो, कजरी के पिता के रूप में कैशर हुसैन, प्रवीण अग्रवाल, बिट्टू ने काम किया है।


0 एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने ये कहा


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष फिल्म प्रदर्षित करने के बाद पूरी टीम काफी उत्साहित है। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि इस तरह की और फिल्म बनाये जाने की आवश्यकता है। हमारी टीम पूरी कोशिश करेगी कि लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिये और फिल्म बनाये।

0 ये भी खास


फिल्म में मानव तस्करी से बचने के उपाय एवं सतर्क रहने के लिये प्रेरित किया गया है।
फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार के साथ ही जशपुर के स्थानीय कलाकार भी हैं।

मुख्यमंत्री साय ने एसएसपी शशि मोहन सिंह को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने शानदार फिल्म बनाने के लिये एसएसपी शशि मोहन सिंह एवं उनकी टीम को बधाई दी।
एसएसपी शशि मोहन सिंह की अभिनित फिल्म यातना, गोमती एवं कोटपा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS