Explore

Search

July 9, 2025 11:47 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

शादी नहीं कराने पर देवर ने भाभी से की मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलगहना चौकी के पड़रापथरा गांव में घरेलू विवाद के चलते एक देवर ने अपनी भाभी की जमकर पिटाई कर दी। मामला तब शुरू हुआ जब देवर ने अपनी शादी कराने की बात कही और भाभी ने इस पर असमर्थता जताई। विवाद इतना बढ़ा कि गाली-गलौज के बाद युवक ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पड़रापथरा निवासी सुनीता यादव गृहणी हैं और उनके पति रविकुमार यादव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके साथ घर में देवर संजय यादव भी रहता है जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है। गुरुवार की शाम करीब चार बजे सुनीता यादव घर के कामों में व्यस्त थीं, तभी संजय वहां पहुंचा और अपनी भाभी से शादी कराने की बात कहने लगा।

सुनीता ने उसे समझाया कि अभी तक कोई अच्छा रिश्ता नहीं आया है, इसलिए शादी नहीं हो पा रही है। लेकिन इस बात पर संजय नाराज हो गया और उसने भाभी से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे सुनीता घायल हो गईं। घटना के समय पति रविकुमार भी घर पर मौजूद था, जिसने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।

घायल महिला ने घटना की जानकारी बेलगहना चौकी पहुंचकर दी। शिकायत पर पुलिस ने संजय यादव के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS