Explore

Search

April 24, 2025 5:25 am

कमरे में लगाई आग, चाकू से हमला कर फरार युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह में डीजे संचालक के घर में घुसकर एक युवक ने पहले कमरे में आग लगा दी और फिर चाकू से हमला कर फरार हो गया। घटना के बाद से फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

एएसपी उदयन बेहार ने बताया कि चांटीडीह स्थित सांई मंदिर के पास रहने वाले शिवशंकर लोधी पेशे से डीजे संचालक हैं। 31 जनवरी की रात वे अपने घर में सो रहे थे। रात करीब एक बजे सरकंडा अशोकनगर निवासी लोकनाथ राजपूत उनके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाने लगा। शिवशंकर के बेटे अमन ने जैसे ही दरवाजा खोला, लोकनाथ ने कमरे में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आग लगाने के बाद जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो लोकनाथ ने शिवशंकर लोधी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल शिवशंकर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उन्होंने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर लोकनाथ राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

फिलहाल पुलिस इस हमले के पीछे के कारणों की भी जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद की आशंका जताई जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS