बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के बहतराई स्थित अटल आवास में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। रविवार को हुई इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय के अनुसार, अटल आवास में रहने वाली दीपा गोटेल हर रविवार को अपने घर में प्रार्थना सभा आयोजित करती थी। इस रविवार को भी वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। इसी दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और सभा का विरोध शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभा में यदुनंदन नगर निवासी पास्टर दीपक सिंह सिदार और उनकी पत्नी पूजा सिदार लोगों को धार्मिक उपदेश दे रहे थे। सभा में उपस्थित अधिकांश लोग हिंदू धर्म के अनुयायी थे। आरोप है कि सभा में धर्मांतरण के प्रयास किए जा रहे थे, जिस पर आपत्ति जताते हुए हिंदू संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। इसके बाद पास्टर दीपक सिदार, पूजा सिदार, दीपा गोटेल के साथ ही प्रार्थना सभा में लोगों को लाने वाले गुरुविंदर सिंह, शिवकुमार धीवर और मधु कुमार केंवट को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्र्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इससे पहले भी इस तरह की गतिविधियां यहां हो चुकी हैं।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन