छतीसगढ़ ।बिलासपुर जिले के चंचल सलूजा को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है ।फाउंडेशन ने चंचल सलूजा पर भरोसा जताते हुए उम्मीद जताई है कि वे संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप सलूजा जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और फाउंडेशन के विस्तार में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

चंचल सलूजा को जिला महासचिव बनाने की अनुशंसा अजय कश्यप एवं ममता सोनी ने की है,और उम्मीद जताई है कि वे इस मापदंड पर खरा उतरेंगे ।इस पद पर संरक्षक एएसपी सुरेशा चौबे (w), प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह एवं आरती सिंह (w), प्रदेश उपाध्यक्ष नम्रता शर्मा (w), महासचिव सुशील मलिक के निर्देश पर चंचल सलूजा नियुक्ति की गई है।

फाउंडेशन की ओर से प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी समीर अली एवं मीडिया प्रभारी अनामिका बारा (w) ने चंचल सलूजा की नियुक्ति पर बधाई देते हुए सम्मान के साथ स्वागत किया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief