बिलासपुर। रामसेतू पुल के नीचे चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले नाबालिग समेत चार युवकों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो दिन के भीतर दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई स्कूटी, मोबाइल फोन और सोने का लॉकेट बरामद किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

एएसपी उदयन बेहार ने बताया कि टिकरापारा निवासी मुकुल यादव (25) ने एक अप्रैल की रात लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह रामसेतू पुल के पास गुपचुप खाने गया था और पुल के नीचे पहुंचा, जहां तीन युवक पहले से मौजूद थे। युवकों ने चाकू दिखाकर उसे डराया और एक हजार रुपये व सोने का लॉकेट लूटकर फरार हो गए।
इसी तरह डबरीपारा निवासी श्रीकुमार मरावी ने दो अप्रैल की रात लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह रामसेतू पुल के पास घूमने गए थे और पुल के नीचे अपनी स्कूटी खड़ी कर फ्रेश होने गए थे। तभी तीन युवकों ने उनसे मोबाइल मांगा और लेकर भाग गए। इसी दौरान दो युवक उनकी स्कूटी भी ले उड़े।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और अरपा पुल के पास घेराबंदी कर सुमित उर्फ भोला उर्फ भोलू जायसवाल, देवेंद्र जाधव उर्फ राकी उर्फ पिंटू, सुमित सिंह और एक नाबालिग को पकड़ा। पूछताछ में सभी ने लूटपाट की वारदातों को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट का सामान बरामद कर लिया है।
चारों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief