Explore

Search

April 24, 2025 6:52 am

जिला सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष में 84 करोड़ का लाभ अर्जित किया

पांच साल में सर्वाधिक लाभ,कलेक्टर आईएएस अवनीश शरण ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 84 करोड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया है, जो पिछले पांच सालों में सबसे अधिक है।

बैंक की इस सफलता का श्रेय कलेक्टर एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी अवनीश शरण के नेतृत्व को दिया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने अक्टूबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद बैंक की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की और कमियों को दूर करते हुए आवश्यक सुधार लागू किए। इसके तहत उनके द्वारा बैंक अधिकारियों को समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए गए और सरकारी योजनाओं में विशेष रूप से धान खरीदी कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने पर जोर दिया गया।

बैंक अधिकारियों कर्मचारियो ने कलेक्टर को दिया धन्यवाद

बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी, नोडल अधिकारी आशीष दुबे, अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक शशांक शेखर दुबे एवं कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष भगवत यादव के नेतृत्व में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर अवनीश शरण से मिलकर पुष्पगुच्छ भेंट कर बैंक को रिकॉर्ड लाभ तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर हितेश सलूजा, लक्ष्मण कौशिक, रवि सिंह, राजेश पाठक, प्रकाश शर्मा, किशोर चंद्राकर, रघुनाथ यादव समेत कई अन्य बैंक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS